India Captain Against Ireland: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी. माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, इसके साथ ही एक और रिपोर्ट सामने आई है, जो चौंकाने वाली है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया को एक और नया कप्तान मिल सकता है. बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. 


हार्दिक करेंगे आराम


बता दें कि 18 अगस्त से टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को देखते हुए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जाएगा. 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि फिलहाल अभी कुछ तय नहीं है. यह इस पर भी निर्भर होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या कैसा फील करते हैं और क्या चाहते हैं. इस सीरीज में उन्हें काफी ट्रैवेल करना होगा. ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है. वैसे भी वर्ल्ड कप में हार्दिक उपकप्तान भी हैं.


एशियन गेम्स में गायकवाड़ को मिली है कप्तानी


गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है. इससे पहले बीसीसीआई ने एशियन गेम्स में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी है. हालांकि, अगर हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जाएगा तो कप्तानी कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है. अगर इस सीरीज तक केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो यकीनन वह कप्तानी संभालेंगे.


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन, पढ़ें कैसे शिखर धवन को छोड़ा पीछे