National Cricket Academy: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK 2022) का मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. दरअसल, 20 अगस्त के दिन बीसीसीआई (BCCI) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में इस फिटनेस कैंप का आयोजन किया है. वहीं, भारतीय टीम 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी.


23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी टीम इंडिया


कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 20 अगस्त के दिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में फिटनेस टेस्ट में भाग लेगी. वहीं, 23 अगस्त के दिन टीम इंडिया दुबई (Dubai) के लिए रवाना होगी. एशिया कप (Asia Cup 20220 में भारतीय टीम 28 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के सामने होगी. इसके अलावा दीपक हुड्डा और अवेश खान जैसे खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर हैं, जो एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.


एशिया कप के लिए भारतीय टीम- 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान


ये भी पढ़ें-


Photos: Photos: अगरकर से लेकर मनोज प्रभाकर तक, इन हिंदू क्रिकेटरों ने मुस्लिम लड़की से की शादी


Photos: मुस्लिम लड़की के प्यार में बोल्ड हुए थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, फिर निकाह की तस्वीरें हुईं वायरल