हाल ही में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई थी. लंबे वक्त बाद टीम इंडिया ने यह मुकाम हासिल किया था. हालांकि, भारतीय टीम के लिए इस पोज़ीशन पर बने रहना आसान नहीं है. अगर टीम इंडिया को टी20 में पहले स्थान पर काबिज रहना है तो उसे श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना होगा. 


भारत और इंग्लैंड की रेटिंग में नहीं है कोई अंतर


दरअसल, टी20 टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद टीम इंडिया और दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड की रेटिंग में कोई अंतर नहीं है. भारत और इंग्लैंड, दोनों के ही 269 रेटिंग अंक हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया को टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन बने रहना है तो उसे श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा. 


एक मैच हारने पर छिन जाएगा ताज


अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज का एक भी मैच हार जाती है तो वो नंबर वन का ताज गंवा देगी. ऐसे में उसे टी20 में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए हर हाल में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना होगा. 


टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप टीमें- 


1- भारत- 269 रेटिंग


2- इंग्लैंड- 269 रेटिंग


3- पाकिस्तान- 266 रेटिंग


4- न्यूजीलैंड- 255 रेटिंग


5- दक्षिण अफ्रीका- 253 रेटिंग


6- ऑस्ट्रेलिया- 249 रेटिंग


7- वेस्टइंडीज- 235 रेटिंग


8- अफगानिस्तान- 232 रेटिंग


9- बांग्लादेश- 231 रेटिंग


10- श्रीलंका- 230 रेटिंग.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के ग्रुप में नहीं है मुंबई इंडियंस, जानें किस ग्रुप में है कौन सी टीम


राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के खिलाफ बोलकर मुश्किल में फंसे रिद्धिमान साहा, BCCI करेगी पूछताछ !