Virat Kohli Team India T20 World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. अब वे ब्रेक पर हैं. हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने उनका सपोर्ट किया है. अगरकर ने कहा है कि टीम इंडिया को कोहली के अनुभव की टी20 विश्वकप में जरूरत पड़ेगी. अगरकर ने यह भी कहा कि कोहली जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं.


कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया. वे टेस्ट मैच में महज 31 रन बनाकर आउट हुए. जबकि वनडे और टी20 में भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि अगरकर ने उनका समर्थन किया है. 'इंडिया टुडे' पर छपी खबर के मुताबिक अगरकर ने कहा, ''वे जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और अगले साल वनडे विश्वकप भी है.''


अगरकर ने कहा, ''मैं जानता हूं कि इसको लेकर सभी चिंतित हैं. बहुत लोग ये भी बात कर रहे हैं कि विराट कोहली को रिप्लेस किया जाए. लेकिन मुझे लगता है यह सही नहीं है. अभी कोहली रन नहीं बना रहे हैं, जबकि कुछ बल्लेबाज रन बना रहे हैं. लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के बारे में सोचिए.''


यह भी पढ़ें : क्या फुटबॉल और टेनिस की तरह क्रिकेट भी शॉर्ट्स पहनकर खेला जाना चाहिए? युजवेंद्र चहल ने दिया ये जवाब


IND vs WI: धवन की कप्तानी पारी से लेकर आखिरी ओवर में सैमसन की डाइव तक, भारत की जीत की चार बड़ी वजह