न्यूजीलैंड नहीं जाएगी टीम इंडिया, 2022 तक स्थगित किया गया दौरा, जानिए क्या है वजह
India Tour Of New Zealand: भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 टी20 विश्व कप तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जानिए क्यों.
India Tour Of New Zealand Postponed Till 2022: भारतीय क्रिकेट टीम अपने व्यस्त कार्यक्रम और कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इस साल न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करेगी. भारत को अगर न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है तो उसे 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. यह सीरीज़ विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा थी. हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत के खिलाफ यह सीरीज़ अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद खेली जाएगी.
भारत आएगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड को इस साल नवंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करना है. न्यूजीलैंड गर्मियों में बांग्लादेश, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा जबकि मार्च-अप्रैल में देश में महिला विश्व कप का आयोजन होगा. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, "हमें ध्यान रखना होगा कि खिलाड़ी लंबी सर्दियों के बाद वापस लौटेंगे और हमें उन्हें घर में भी समय बिताने का मौका देना होगा."
बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेलेगा न्यूजीलैंड
क्रिसमस से ठीक पहले भारत से लौटने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वारंटीन से गुजरना होगा. इसके कारण न्यूजीलैंड 26 दिसंबर से बाक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाएगा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला 28 दिसंबर या उसके बाद से खेला जा सकता है.