ICC Champions Trophy 2025 in Hybrid Model: 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. आईसीसी ने भी पीसीबी के प्रस्तावित शेड्यूल पर मुहर लगा दी है. हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब ताजा जानकारी आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तरह एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था. वैसे ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है.


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई आईसीसी से उनके मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए बात करेगी. हालांकि, PCB के शेड्यूल के हिसाब से 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 1 मार्च को लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है. हालांकि, BCCI ने कभी भी इस पर सहमित नहीं जताई.


रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में अपने मैच आयोजित करने के लिए कहेगा." बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 


जानें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB का शेड्यूल


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है. पीसीबी के शेड्यूल के हिसाब से इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पीसीबी ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपना ड्राफ्ट पेश कर दिया है, जिसमें लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच तय किए गए थे. पीसीबी ने अपने शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में तय किया है.