IPL के बाद अब इस टूर्नामेंट में लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, BCCI की बैठक एशियन गेम्स को लेकर भी बड़ा फैसला
Impact Player Rule: बीसीसीआई ने हाल ही में एक बैठक की, जिसमें दो बड़े फैसले लिए गए. बोर्ड ने तय किया है इम्पैक्ट प्लेयर नियम अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू होगा.
Asian Games 2023 Team India Impact Player Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में हाल ही में बैठक की थी. इसमें दो बड़े फैसले लिए गए. बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए महिला के साथ-साथ पुरुष टीम के लिए भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ-सात इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अहम फैसला किया गया. यह नियम इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू होगा.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में इस्तेमाल किया जायेगा. यह नियम पिछले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शुरु हुआ था लेकिन खिलाड़ी को 14वें ओवर में या इससे पहले लाना होता था और उसका नाम टॉस से पहले बताना होना था.
हालांकि यह अगले सत्र से बदल जायेगा और वैसा ही इस्तेमाल होगा जैसा आईपीएल में होता है, टीमों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा चार खिलाड़ियों के नाम तय करने की अनुमति भी दी जायेगी. प्रत्येक टीम इन चार स्थानापन्न खिलाड़ियों में से केवल एक को ही ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है.
बोर्ड ने ने सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी भी मंजूर कर दी है. मेन्स का गेम 28 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत की बी टीम हिस्सा लेगी. जबकि 19 सितंबर से शुरु हो रही विमेंस के गेम्स में मेन टीम खेलेगी. क्रिकेट एशियन गेम्स के इतिहास में केवल तीन बार ही खेला गया है और पिछली बार यह इंचियोन में 2014 में आयोजित हुआ था जिसमें भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.
गौरतलब है कि इस साल विश्वकप भी खेला जाना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम तैयारी में व्यस्त रहेगी. इसी वजह से एशियन गेम्स में बी टीम खेलेगी. शिखर धवन को इसकी कप्तानी सौंपी जा सकती है. लेकिन इसको लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : Happy Birthday MS Dhoni: जब मैदान पर दिखा कैप्टन कूल का मजकिया अंदाज, देखें MSD के फनी वीडियो