Team India Hong Kong Sixes: भारतीय क्रिकेट टीम हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. यह काफी दिलचस्प टूर्नामेंट है. इसमें 10 ओवर का ही मैच होता है. हर टीम 5-5 ओवर खेलती है. इसके साथ ही एक टीम में अधिकतम 6 खिलाड़ी ही खेलते हैं. टीम इंडिया टूर्नामेंट में खेलने वाली है. इसको लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर तक होगा.


दरअसल हॉन्गकॉन्ग के टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. यह 1 नवंबर से 3 नवंबर तक खेला जाएगा. टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. जीएनटी की एक खबर के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया भी यहां खेलने जाएगी. हालांकि अभी तक यह तय नहीं कि भारत की ओर से कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे. इस खेल के नियम काफी दिलचस्प है. इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य नए लोगों को क्रिकेट से जोड़ना भी है.


छह खिलाड़ियों की टीम और 10 ओवरों का मैच -


टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए इसके नियम भी दिलचस्प रखे गए हैं. इसके एक मैच में कुल 10 ओवर ही होते हैं. एक टीम को 5 ओवरों में बैटिंग का मौका मिलता है. वहीं एक टीम से छह खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकते हैं. विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग वाली टीम के हर खिलाड़ी को एक ओवर फेंकना होता है. अगर पांच ओवर खत्म होने से पहले पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेले ही बैटिंग करता है.


सचिन भी इस टूर्नामेंट का रह चुके हैं हिस्सा - 


यह टूर्नामेंट काफी पुराना है. इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. लेकिन फंड की कमी की वजह से इसे 2017 में बंद कर दिया गया था. हालांकि अब एक बार फिर से शुरू होने वाला है. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और शेन वॉर्न इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. 


 






यह भी पढ़ें : Arundhati Reddy IND vs PAK: अरुंधति रेड्डी को ICC ने दी सजा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत