इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया 8 दिन बायो बबल में रहेगी, खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की होगी इजाजत
टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए 2 जून को ब्रिटेन के लिए रवाना होगी. इससे पहले टीम 25 मई से 8 दिन के लिए बायो बबल में रहेगी. वहीं, इंग्लैंड पहुंचने के बाद 10 दिन क्वारंटीन रहेगी. टीम के खिलाड़ियों को दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की इजाजत होगी.
![इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया 8 दिन बायो बबल में रहेगी, खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की होगी इजाजत Team India will remain in bio bubble for 8 days before leaving for England, 10-day quarantine in UK इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया 8 दिन बायो बबल में रहेगी, खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की होगी इजाजत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/04070727/Team-India.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन के दौरे पर जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम को इंग्लैंड जाने से पहले 8 दिन बायो बबल में रहना होगा और फिर इंग्लैंड पहुंचने के बाद 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा.
डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरज के लिए तैयार किए गए रोडमैप के बारे में बातचीत करते हुए बीसीसीआई एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि 25 मई से खिलाडियों का 8 दिन का बायो बबल शुरू होगा. इसमें आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान खिलाड़यों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. 2 जून को टीम ब्रिटेन के लिए रवाना होगी और फिर वहां 10 दिन तक क्वारंटीन रहेगी. एक बायो बबल से दूसरे बबल में जाने की वजह से खिलाडी इस दौरान प्रैक्टिस कर सकेंगे. 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होगा.
परिवार को साथ ले जाने की की होगी इजाजत
टीम का ब्रिटेन दौरा करीब तीन महीने का होगा और आखिरी पांचवा टेस्ट 14 सितंबर को पूरा होगा. यह लंबी अवधि ही नहीं बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और ब्रिटेन के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने के बीच में भी करीब एक महीने का समय होगा. इस कारण टीम के खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की अनुमति होगी.
वैक्सीनेशन पर चल रही है बातचीत
फोकस का एक दूसरा एरिया वैक्सीनेशन भी है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा इस मामले में स्पष्टता आने कुछ और समय लगा सकता है. उन्होंने कहा "भारत सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण ऑपन किया है और खिलाड़ी भी अपनी पहली डोज ले सकते हैं लेकिन दूसरी डोज का भी सवाल है. बीसीसीआई, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि खिलाड़ियों को दूसरी यूके में डोज मिल सके. यदि वह यूके सरकार द्वारा अप्रूव नहीं है, तो दूसरी डोज भारत से ली गई वैक्सीन होगी. यह कुछ समय बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा. " गौरतलब है कि दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें
IPL 2021 में बायो बबल पर सवाल उठाने वाले को ग्रीम स्मिथ ने दिया ये जवाब, कर दी बोलती बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)