World Cup 2023: एशिया कप के बहाने विश्व कप की तैयारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 'अग्नि परीक्षा'
Asia Cup 2023: टीम इंडिया विश्व कप 2023 से एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह परीक्षा की घड़ी होगी.
![World Cup 2023: एशिया कप के बहाने विश्व कप की तैयारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 'अग्नि परीक्षा' Team India Will Select squad for World Cup 2023 after asia cup 2023 virat kohli rohit sharma World Cup 2023: एशिया कप के बहाने विश्व कप की तैयारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 'अग्नि परीक्षा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/b5a692ffd40e3144239bfa11feb65247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023 KL Rahul : टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कैम्प लगाएगा. टीम इंडिया एशिया कप से पहले जमकर पसीना बहाएगी. भारत को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद विश्वकप का आयोजन होगा. भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज और एशिया कप अग्नि परीक्षा की तरह होगा.
विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन यह सपना उसी का पूरा होता है जो अच्छा परफॉर्म करता है. लिहाजा एशिया कप में अच्छा परफॉर्मे करने वाले खिलाड़ी विश्व कप की लिस्ट में शामिल होंगे. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से ठीक होने के बाद कमबैक के लिए तैयार हैं. अय्यर प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस मैच में 199 रन बनाए हैं. अय्यर और राहुल पर टीम मैनेजमेंट की खास नजर होगी.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है. बुमराह और कृष्णा पर भी मैनेजमेंट की निगाहें होंगी. हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस टीम इंडिया के चिंता का सबब बन सकती है. वे फिलहाल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया बॉलिंग कोच पांड्या को लेकर चिंतित हैं.
एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 2 सितंबर को खेला जाएगा. इसके लिए भारत ने अधिकतर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. तिलक ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया है. उनका घरेलू मैचों का भी रिकॉर्ड अच्छा है. तिलक के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी टीम में हैं. सूर्या वनडे में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें : Chess World Cup 2023: प्रज्ञानानंद और कार्लसन के बीच दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ, टाईब्रेक से तय होगा विनर; पढ़ें नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)