Team India Playing11 Combination: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए आज (12 सितंबर) टीम इंडिया का चयन कर लिया जाएगा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए भी टीम चुनी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम इंडिया 15 खिलाड़ियों का ही चयन करेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड 19 खिलाड़ियों की रहेगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अपना बेस्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन खोज सके.


एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राय किए थे. कभी टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ उतरी तो कभी तीन तेज गेंदबाज और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को प्लेइंग-11 में लिया गया. इस दौरान स्पिनर्स के भी अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाए गए. हालांकि टीम इंडिया के यह कॉम्बिनेशन सफल नहीं हुए और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अब यही चीज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जारी रखी जाएगी. 


दोनों द्विपक्षीय सीरीज के लिए होगी 19 खिलाड़ियों की स्क्वाड!
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 से 25 सितंबर के बीच भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भारत के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी लेकिन चयनकर्ता का पूरा फोकस फिलहाल टी20 सीरीज पर होगा. इन दोनों सीरीज के लिए 19 सदस्यीय स्क्वाड के चयन की बात कही जा रही है.


ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय स्कवाड में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी तय है. इसके साथ ही अर्शदीप और भुवनेश्वर को भी जगह मिलना तय माना जा रहा है. आवेश खान, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी में से भी किसी एक को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही स्पिनर्स के ढेर सारे विकल्पों में से किन्हीं तीन को मौका मिल सकता है. युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और रवि बिश्नोई की दावेदारी ज्यादा लग रही है. बल्लेबाजों में टीम इंडिया एशिया कप की अपनी स्क्वाड को बरकरार रख सकती है.


अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाएगी टीम इंडिया
दोनों घरेलू सीरीज में भारतीय टीम अलग-अलग तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी के भी अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है. बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है. यहां टीम की कोशिश होगी कि वह यह पता लगाए कि कितने बल्लेबाज, कितने गेंदबाज और कितने ऑलराउंडर के साथ उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 उतारना बेहतर होगा.


यह हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी. 


यह भी पढ़ें...


Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर


Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'