Team India In 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू हो रहा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए इस साल का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. यह टीम इंडिया का साल 2023 का 66वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 65 मैचों में भारतीय टीम ने 45 मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसे महज 16 मुकबलों में ही शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस दौरान दो मैच ड्रॉ भी रहे और दो मैच बेनतीजा भी निकले.


सबसे पहले बात टेस्ट रिकॉर्ड की. टीम इंडिया ने इस साल महज 7 टेस्ट मैच खेले. उसने पांच मैच में ऑस्ट्रेलिया और दो मैचों में वेस्टइंडीज का सामना किया. इन 7 में 3 मुकाबलों में टीम इंडिया विजय रही. वहीं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 2 मैच ड्रॉ भी रहे. यानी साल 2023 में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड एवरेज ही रहा.


वनडे में लाजवाब रही टीम इंडिया
टीम इंडिया ने इस साल कुल 35 वनडे मैच खेले. यहां उसे 27 मुकाबलों में जीत मिली और महज 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा. यानी लगभग हर पांच मुकाबलों में टीम इंडिया को चार में जीत और एक में हार मिली.


टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम ने इस साल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उसे 15 में जीत और 7 में हार मिली. एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा. कुल मिलाकर यहां भारतीय टीम ने हर तीन में से दो मुकाबले जीते और एक मैच गंवाया.


दो आईसीसी फाइनल भी खेले
टीम इंडिया ने इस साल दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लिया. सबसे पहले जून में उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशन का फाइनल खेला और नवंबर में वह वर्ल्ड कप फाइनल तक भी पहुंची. हालांकि इन दोनों फाइनल मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह साल 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पिछले 9 साल की तरह ही इस साल भी महज सपना बनकर ही रह गया.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, टॉप पर हैं अनिल कुंबले