Team India Winning Celebration: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने 91 रन से जीता. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. जीत के बाद जब कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने यह ट्रॉफी पहली बार स्क्वाड में चुने गए जितेश शर्मा और शिवम मावी को थमा दी. टीम इंडिया के साथ दोनों युवा खिलाड़ियों ने ट्रॉफी उठाते हुए जीत का जश्न मनाया.


घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन के बाद शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी. वहीं, जितेश शर्मा को संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण बाद में भारतीय टीम में शामिल किया गया. यहां शिवम मावी को तो अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल गया लेकिन जितेश शर्मा प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए.






बहरहाल, हार्दिक पांड्या पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीती है. वह टीम इंडिया को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज जीता चुके हैं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिली. यहां पहला मुकाबला भारतीय टीम महज 2 रन से जीत पाई थी, वहीं दूसरे मैच में उसे 16 रन से हार मिली. आखिरी मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीतते हुए भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.






भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज में 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 117 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए.






यह भी पढ़ें...


ODI Cricket: 5 जनवरी 1971 को खेला गया था पहला वनडे, तस्वीरों में देखें 52 साल के सफर पर कुछ खास फैक्ट्स