IND vs ZIM 3rd T20: 'यंग टीम इंडिया' ने संभाल लिया है चार्ज, ये रहे जिम्बाब्वे के हार के बड़े कारण
IND vs ZIM Harare: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया. उनके साथ-साथ गायकवाड़ ने भी अच्छा परफॉर्म किया.
![IND vs ZIM 3rd T20: 'यंग टीम इंडिया' ने संभाल लिया है चार्ज, ये रहे जिम्बाब्वे के हार के बड़े कारण Team India Wins 3rd T20 against Zimbabwe Shubman Gill young players performance IND vs ZIM Harare IND vs ZIM 3rd T20: 'यंग टीम इंडिया' ने संभाल लिया है चार्ज, ये रहे जिम्बाब्वे के हार के बड़े कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/cc298f235ab2722c4c98239145aa76d01720624257833344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ZIM 3rd T20 Harare: यंग टीम इंडिया ने एक बार फिर से खुद हिट साबित कर दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में कमाल दिखाया. शुभमन ने अर्धशतक लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की हार के तीन अहम कारण रहे.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी और शुभमन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. जिम्बाब्वे के गेंदबाज सही समय पर ओपनिंग साझेदारी नहीं तोड़ पाए. भारत का पहला विकेट 67 रनों के स्कोर पर गिरा. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रन बना डाले. जिम्बाब्वे की हार का पहला कारण भारत का बड़ा स्कोर बना.
जिम्बाब्वे की हार का दूसरा उसके ओपनर्स रहे. वेस्ले और मरुमानी कुछ खास नहीं कर सके. जिम्बाब्वे का पहला 9 रनों के स्कोर पर गिरा. वहीं दूसरी विकेट 19 रनों के स्कोर पर गिरा. टीम का तीसरा विकेट 37 रनों के स्कोर पर गिरा. ब्रायन बेनेट महज 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर पाए. जिम्बाब्वे की खराब बैटिंग उसे इस मुकाबले में ले डूबी.
मायर्स और क्लाइव के बीच अच्छी साझेदारी हो गई थी. इन दोनों ने भारत की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन क्लाइव 37 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. यह जोड़ी टिकी रहती तो जिम्बाब्वे को जीत हासिल हो सकती थी. लेकिन क्लाइ रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे और आउट हो गए.
बता दें कि भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच भी जीता था. जबकि जिम्बाब्वे ने पहले मैच में उसे हरा दिया था.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी हिट, 'यंग' टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)