IND vs ZIM: बैटिंग-बॉलिंग दोनों में हिट 'यंग टीम इंडिया', जिम्बाब्वे को हराकर कप्तान गिल ने लहराया तिरंगा
India vs Zimbabwe: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया.
India vs Zimbabwe Harare: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में रविवार को 42 रनों से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद यंग टीम इंडिया ने खुद को हिट साबित कर दिया है. नई भारतीय टीम बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी बेहतरीन रही. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला.
भारत ने टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए थे. इस दौरान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 58 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 125 रन ही बना सकी. उसके लिए मेयर्स ने 34 रन बनाए. भारत की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके. शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.
लाजवाब हैं शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा -
अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ऑलराउंडर के रूप में उबरे हैं. अभिषेक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे. अभिषेक ने 124 रन बनाए. हालांकि उन्हें तीन पारियों में बैटिंग का मौका मिला और एक में ही सफल हुए. अभिषेक ने सीरीज में 2 विकेट भी लिए. दुबे को दो पारियों में बैटिंग का मौका मिला. उन्होंने छोटी और अच्छी पारियां खेली. इसके साथ-साथ 3 विकेट भी लिए.
दमदार है बैटिंग लाइनअप -
भारत के लिए यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन ने अच्छा परफॉर्म किया. गिल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 170 रन बनाए. यशस्वी दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में 141 रन बनाए. ऋतुराज ने 3 पारियों में 133 रन बनाए.
भारत का घातक बॉलिंग अटैक -
टीम इंडिया के पास कई अच्छे गेंदबाज हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वाशिंगटन सुंदर टॉप पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिए. जबकि मुकेश ने 3 मैचों में 8 विकेट ले लिए. वे भी संयुक्त रूप से नंबर 1 पर रहे. रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद ने भी अच्छी बॉलिंग की.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy: टीम इंडिया भेज दो पाकिस्तान वरना..., PCB देगा भारत को धमकी! रिपोर्ट में हैरतअंगेज खुलासा