Women Team India Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. इसमें पहला मैच भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी. जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है.
सलेक्शन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है. इसमें तान्या भाटिया के साथ यष्टिका भाटिया को भी मौका दिया गया है. वहीं शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा भी टीम का हिस्सा हैं. हरलीन देओल और स्नेह राणा भी टीम का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. उसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 29 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. इसके बाद तीसरा मैच बारबाडोस से खेला जाएगा.
भारतीय महिला टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, मेघना, तान्या सपना भाटिया (विकेटकीपर), यष्टिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.
स्टैंडबाय - सिमरन दिल बहादुर, रिचा घोष, पूनम यादव
यह भी पढ़ें : Aakash Chopra ने Suryakumar Yadav की जमकर की तारीफ, बताया भारत का 'मिस्टर 360 डिग्री'