World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े
Team India World Cup 2023 Semi-Final: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है. सेमीफाइनल में वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद टीम से भिड़ेगी.
![World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े Team India World Cup 2023 Semifinal Match IND vs NZ Venue Wankhede stadiun Stats Records facts World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/7d0032eae4177271b6953d4971c286831699669722537127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से होना लगभग तय है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे दोनों टीमें आमने सामने होगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड औसत रहा है. भारतीय टीम ने यहां 21 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 12 में जीत और 9 में हार मिली है. उधर, न्यूजीलैंड ने यहां तीन मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान के ओवरऑल आंकड़े क्या है, यहां जानें...
1. सर्वोच्च स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 438 रन बनाए हैं. यह मुकाबला 25 अक्टूबर 2015 को खेला गया था.
2. निम्नतम स्कोर: यहां श्रीलंका की टीम इसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से मात दी.
4. सबसे छोटी जीत: 3 फरवरी 2002 को इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.
5. सबसे ज्यादा रन: वानखेड़े मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड है. यहां उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन जड़े हैं. सचिन ने यहां 11 मैचों में 41.36 की औसत से कुल 455 रन बनाए हैं.
6. सबसे बड़ी पारी: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की पारी खेली.
7. सबसे ज्यादा शतक: प्रोटियाज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यहां दो शतक जमाए हैं.
8. सबसे ज्यादा छक्के: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने यहां 12 छक्के जमाए हैं.
9. सबसे ज्यादा विकेट: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के नाम इस मैदान पर 15 विकेट दर्ज हैं.
10. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: पू्र्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने यहां 17 अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें...
AUS vs BAN: पुणे में है ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)