World Cup Stats: वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को होने जा रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप रही न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप का आगाज होगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी. टीम इंडिया के सामने पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया की होगी, जिसके खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यहां जानें, वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम किन टीमों पर हावी रही है और किन टीमों के खिलाफ उसे ज्यादा शिकस्त झेलना पड़ी है...
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं, जबकि भारत के हिस्से केवल 4 जीत आई हैं.
IND vs NZ: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भी भारत पर हावी रहा है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 5 मैचों में हराया है, वहीं 3 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है.
IND vs ENG: इंग्लैंड भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर भारी रही है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 4 शिकस्त का सामना करना पड़ा है, 3 मैचों में उसे जीत भी मिली है.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 वर्ल्ड कप मैचों में हराया है, जबकि भारतीय टीम 2 मुकाबलों में विजय रही है.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बराबरी का रहा है. दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं.
IND vs BAN: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहतर है. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में जीत मिली है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है.
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक केवल एक वर्ल्ड कप मैच हुआ है, जिसे भारत ने जीता है.
IND vs NED: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने दोनों वर्ल्ड कप मुकाबले जीते हैं.
IND vs PAK: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड सबसे लाजवाब रहा है. दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच भारत ने जीते हैं.
यह भी पढ़ें...