PCB को BCCI ने दिया बड़ा झटका: एशिया कप के लिए पाक नहीं जाएगी टीम इंडिया, फैसले पर अडिग जय शाह!
Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अपने फैसले पर अभी भी टिके हुए हैं.
Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहा तकरार अब और ज्यादा बढ़ सकता है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान नहीं जाएगी. अब एशिया कप के लिए एक न्यूट्रल वेन्य तय किया जाएगा. बीसीसीआई के इस फैसले ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. इससे पहले रमीज रजा बीसीसीआई के फैसले को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने धमकी भी दी थी.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह एसीसी मीटिंग के लिए बहरीन गए हैं. दैनिक जागरण पर छपी एक खबर मुताबिक जय शाह एशिया कप के फैसले को लेकर अभी भी अडिग हैं. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. एशिया कप 2023 के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने इमरजेंसी मीटिंग की मांग की थी. इस मांग को एशिया क्रिकेट काउंसिल ने मान लिया था. इसी वजह से जय शाह बहरीन पहुंचे हैं. इसमें एशिया कप 2023 को लेकर फैसला होना था. पीसीबी ने एशिया कप को लेकर लिए गए फैसले पर आपत्ति दर्ज की थी. इस पर रमीज रजा ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाक टीम भी भारत नहीं जाएगी और इस बार एशिया कप भी पाक टीम के बिना ही खेलना होगा.
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत और पाक के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी की वजह से बीसीसीआई ने टीम भेजने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi Nikah: शाहीन-अंशा ने निकाह में मेहमानों से मांगा ऐसा तोहफा, जिसे देना आपके लिए भी होगा मुश्किल