आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में शानदार तरीके से चल रही टीम इंडिया की गाड़ी पर शिखर धवन की चोट ने ब्रेक लगा दिया है. हाथ में लगी चोट की वजह से धवन पूरी तरह से क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के इस स्टार और इनफॉर्म बल्लेबाज़ के बाहर होने के बाद युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को टीम में जगह दी गई है.


ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक और झटका आया है, जी हां टीम के एक और सदस्य ने टीम का साथ छोड़ने की बात कही है. टीम इंडिया के फिज़ियो पेट्रिक फरहार्ट ने इच्छा ज़ाहिर की है कि वो विश्वकप के बाद अपने कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करना चाहते हैं. हालांकि टीम इंडिया से विदाई के लिए उन्होंने अपने निजी कारण बताए हैं.


खबर के मुताबिक पैट्रिक ने बीसीसीआई से साफतौर पर ये कह दिया है कि वो विश्वकप 2019 के बाद टीम के साथ अपने कॉन्ट्रेक्ट को आगे जारी रखना नहीं चाहते.


हालांकि जानकारी ये भी मिली है कि पैट्रिक की इस इच्छा के बाद बीसीसीआई और टीम इंडिया ने पैट्रिक से कम से कम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ तक टीम के साथ रहने की बात कही है.


आपको बता दें कि पैट्रिक टीम इंडिया के बहुत ही सफल फीज़ियो हैं जिन्हें टीम इंडिया का मैजिशियन भी कहा जाता है, ऐसा बताया जाता है कि खिलाड़ियों को फिट करने के लिए वो अपनी जान लगा देते हैं और खिलाड़ियों को समय से पहले ही फिट करते हैं.


पैट्रिक पिछले चार सालों से टीम इंडिया के साथ हैं.