एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम की 'सुपरफैन' चारूलता पटेल का निधन, BCCI ने दी श्रद्धांजलि
इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान चारूलता पटेल की टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ काफी इमोशनल तस्वीरें सामने आई थीं.
नई दिल्ली: पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप से नजरों में आई भारतीय क्रिकेट टीम की 87 साल की महिला प्रशंसक चारूलता पटेल का निधन हो गया. उनके इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के मुताबिक उनका निधन 13 जनवरी को हुआ. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को उनके निधन पर शोक जताया.
बीसीसीआई ने लिखा, "भारतीय टीम की सुपरफैन चारूलता पटेलजी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. उनका खेल के प्रति जुनून हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." चारूलता बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश का मैच देखने पहुंची थी और तभी उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. इस पूरे मैच के दौरान उन्होंने पूरे जोश से भारतीय टीम की हौसलअफजाई की थी.
भारत ने इस मैच में 28 रनों से जीत हासिल की थी. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा चारूलता से मिले थे. चारूलता ने कहा था कि उनकी ख्वाहिश लॉडर्स मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल में भारत को खिताब उठाता देखने की है. मैच के बाद कोहली ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था, "हमारे सभी प्रशंसकों का शुक्रिया, खासकर चारूलता पटेलजी का. वह 87 साल की हैं और मैंने अपनी जिंदगी में उनसे ज्यादा जुनूनी प्रशंसक नहीं देखा. उम्र महज आंकड़ा है. जुनून आपको काफी दूर तक ले जाता है."Perfect time to relive the #BestOf2019 from https://t.co/uKFHYdKZLG 😎 Here's wishing everyone a great 2020! 🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/5N5OpyKUjW
— BCCI (@BCCI) December 31, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion