World Cup 2019: भारत के खिलाफ 5 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ी राहत मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है अफ्रीकी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला इंडिया के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. बता दें कि अमला के हेलमेट पर इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगी थी. इस वजह से अमला रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे और आखिर में दोबारा बल्लेबाजी करने आए थे.
अमला को इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को हुए मैच में गेंद लगी थी जिसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने नहीं उतरे. जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी थी जिससे वह मैदान छोड़कर चले गये थे.
अमला हालांकि बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं उबरे थे. उनकी टीम इस मैच में 104 रन से हार गयी थी. टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ''हाशिम गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हेलमेट पर लगी गेंद की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और आज मैच के लिये उपलब्ध नहीं हैं.''
उन्होंने कहा, ''मैच के बाद उनकी चोट के आकलन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है.'' टीम प्रबंधन को भारत के खिलाफ मैच में अमला की वापसी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह उबरकर भारत के खिलाफ अगले मैच के लिये चयन के लिये उपलब्ध होंगे.''
इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले अमला के फिट होने की उम्मीद
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2019 07:44 PM (IST)
अमला इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -