बांग्लादेश के ढाका में सेकेंड डिवीजन का 50 ओवरों का मैच खेला गया जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 70 चौके, 48 छक्के और दोनों टीमों को मिलाकर कुल 818 रन बना दिए. मैच ढाका के सिटी क्लब ग्राउंड में खेला गया. ये मैच नार्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी 46 रनों से जीत गया. टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए थे. इसके जवाब में विरोधी टीम यानी की टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी 7 विकेट खोकर सिर्फ 367 रन ही बना पाई.
नार्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने कुल 27 छक्के लगाए तो वहीं टैलेंट हंट ने 21. क्रिकेट के आयोजक सयद अली असफ ने कहा कि ये काफी अजीब है. मैं ढाका के डोमेस्टिक क्रिकेट से वाकिफ हूं लेकिन मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा.
बता दें कि बांग्लादेश डोमेस्टिक मैचों में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसे मैचों में मैच फिक्सिंग के भी इल्जाम लग चुके हैं. साल 2017 में एक गेंदबाज को उस वक्त 10 सालों के लिए बैन कर दिया गया जब उसने वाइड और नो बाल कर विरोधी टीम को 92 रन दे दिए थे. बाद में अंपायर का भी इसमें नाम आया था.
वहीं अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन जिन्हें आईसीसी ने 2 सालों के लिए बैन किया है. मैच फिक्सिंग को लेकर आईसीसी को जानकारी न देने के कारण आईसीसी ने उनपर ये बैन लगाया है.
बांग्लादेश क्रिकेट के इस लीग में दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 818 रन, 48 छक्के और 70 चौके
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jan 2020 01:17 PM (IST)
नार्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने कुल 27 छक्के लगाए तो वहीं टैलेंट हंट ने 21. क्रिकेट के आयोजक सयद अली असफ ने कहा कि ये काफी अजीब है. मैंने आज तक नहीं देखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -