IPL Auction 2025: क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने को तैयार है मशहूर डायरेक्टर का बेटा, ये टीमें लगा सकती हैं बोली
IPL 2025: अग्नि चोपड़ा मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने थ्री इडियट्स जैसी मशहूर फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब अग्नि चोपड़ा क्रिकेट मैदान पर धूम मचा रहे हैं.
![IPL Auction 2025: क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने को तैयार है मशहूर डायरेक्टर का बेटा, ये टीमें लगा सकती हैं बोली teams that can target Bollywood director Vidhu Vinod Chopra son Agni Chopra in IPL 2025 mega auction latest sports news IPL Auction 2025: क्रिकेट मैदान पर धूम मचाने को तैयार है मशहूर डायरेक्टर का बेटा, ये टीमें लगा सकती हैं बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/0f842cab8db91646f049b34479260c401729596038197428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who Is Agni Chopra: रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के स्टार बैट्समैन अग्नि चोपड़ा धूम मचा रहे हैं. अग्नि चोपड़ा मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने थ्री इडियट्स जैसी मशहूर फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं, अब विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा क्रिकेट मैदान पर धूम मचा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर अग्नि चोपड़ा आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होते हैं तो क्या होगा? अग्नि चोपड़ा पर कौन-कौन टीमें दिलचस्पी दिखाएंगी? आज हम नजर डालेंगे उन संभावित 3 टीमों पर जो आईपीएल ऑक्शन में अग्नि चोपड़ा पर बोली लगा सकती है.
मुबंई इंडियंस
अग्नि चोपड़ा डोमेस्टिक क्रिकेट में मिजोरम के लिए खेलते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अग्नि चोपड़ा मुंबई क्रिकेट के लिए नए नहीं हैं. अग्नि चोपड़ा जूनियर लेवल पर मुंबई के लिए खेल चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा अग्नि चोपड़ा होते हैं तो मुंबई इंडियंस जरूर बोली लगाएगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि मुबंई इंडियंस मेगा ऑक्शन में अग्नि चोपड़ा पर बोली लगाती है या नहीं?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की तलाश है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए अग्नि चोपड़ा बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. रणजी ट्रॉफी में अग्नि चोपड़ा ने खूब रन बनाए हैं. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल मेगा ऑक्शन में अग्नि चोपड़ा के लिए बोली लगाती है या नहीं... हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल मेगा ऑक्शन में अग्नि चोपड़ा के लिए बोली लगा सकती है.
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर ने निराश किया था. हालांकि, आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों ने जरूर अपनी छाप छोड़ी थी, लेकिन ओवरऑल मिडिल ऑर्डर पंजाब किंग्स की कमजोरी बनी रही. ऐसे में पंजाब किंग्स को अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश है. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स अग्नि चोपड़ा के लिए बोली लगा सकती है.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025: फैफ डु प्लेसी को रिलीज करेगी RCB! इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है पैसों की बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)