IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी यादव? कितने साल खेले और किस-किस टीम का रहे हिस्सा?
Tejashwi Yadav IPL Career: तेजस्वी यादव आईपीएल के 4 सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल से कितनी कमाई की और कितने मैच खेले?
Tejashwi Yadav IPL Salary & Stats: पिछले दिनों बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया. इस बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं. तेजस्वी यादव के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी. क्रिकेट फैंस उसके बाद से लगातार जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में विराट कोहली खेले हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर पर. साथ ही हम जानेंगे कि आईपीएल से तेजस्वी यादव ने कितनी कमाई की और किस-किस टीम के लिए खेले?
आईपीएल से तेजस्वी यादव ने कितनी कमाई की?
आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने तेजस्वी यादव को 8 लाख रुपए में खरीदा. इसके बाद आईपीएल 2009 में तेजस्वी यादव की कीमत 8 लाख रुपए बनी रही. हालांकि, आईपीएल 2010 सीजन में वह नहीं खेले, लेकिन आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिर तेजस्वी यादव पर दांव खेला, इस बार कीमत मिली 10 लाख रुपए... तेजस्वी यादव का आईपीएल सफर यहीं नहीं रूका, दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2012 सीजन के लिए तेजस्वी यादव के साथ 10 लाख रुपए का करार किया. इस तरह तेजस्वी यादव ने आईपीएल से 36 लाख रुपए की कमाई की, लेकिन वह टूर्नामेंट के कितने मैचों में खेले और परफॉर्मेंस कैसा रहा?
ऐसा रहा है तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर
दरअसल, आईपीएल में कभी तेजस्वी यादव को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह 4 सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ जुड़े. इस तरह तेजस्वी यादव ने बिना बल्ला पकड़े आईपीएल से 36 लाख रुपए की कमाई की. हालांकि, तेजस्वी यादव को 1 फर्स्ट क्लास मैच के अलावा 2 लिस्ट-ए और 4 टी20 मैच खेलने का मौका मिला. तेजस्वी यादव ने फर्स्ट क्लास मैच में 10 की एवरेज से 20 रन बनाए. जबकि लिस्ट-ए मैच में 7 की एवरेज से 14 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 7 रन रहा. वहीं, तेजस्वी यादव ने 4 टी20 मैचों की 1 इनिंग में 3 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-