Tejaswi Yadav Domestic Cricket: तेजस्वी यादव आज राजनीति की दुनिया का जाना-माना नाम हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती लोकप्रियता एक नेता बनकर नहीं बल्कि क्रिकेटर के तौर पर मिली थी. जी हां, आपने सही सुना, तेजस्वी एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हुआ करते थे लेकिन चोट संबंधी समस्याओं के चलते वो अपने करियर को जारी नहीं रख पाए. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से लेकर उन्होंने IPL में भी कदम रखे थे. इसके अलावा विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं.


क्रिकेट था पहला प्यार


तेजस्वी यादव, दिग्गज भारतीय नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. ऐसे कई मामले रहे हैं कि किसी नेता का बेटा नेता ही बने, लेकिन तेजस्वी का पहला प्यार राजनीति नहीं बल्कि क्रिकेट था. उन्होंने स्कूल लेवल से ही क्रिकेट में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी. वैसे तो तेजस्वी बिहार से हैं, लेकिन उन्होंने स्कूल की पढ़ाई आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है. मगर उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं कि और 10वीं पास करने से पहले ही स्कूल छोड़ दिया था.


तेजस्वी, स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलने लगे थे. कुछ समय बाद ही उनका एक ऑलराउंडर के तौर पर दिल्ली की अंडर-15 टीम में चयन हुआ. यह वही दिल्ली की अंडर-15 टीम थी, जिसके कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे. तेजस्वी का जूनियर लेवल डेब्यू साल 2003 में हुआ. विराट के अलावा उनकी टीम में ईशांत शर्मा भी शामिल थे.


तेजस्वी की कप्तानी में खेले कोहली


हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सालों पहले विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेले थे. उन्होंने बताया कि दोनों पैर के लिगामेंट टूटने के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था. तेजस्वी का दावा है कि भारत के लिए खेल चुके कई क्रिकेटर उनके साथ खेल चुके हैं, जिनमें से विराट कोहली भी एक हैं. तेजस्वी ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2010 में खेला. वो डोमेस्टिक सर्किट में झारखंड के लिए भी खेले और अपने आखिरी मैच में वो बैट से 5 रन बना पाए और एक विकेट भी झटका था.


यह भी पढ़ें:


Watch: बाबर आजम ने अपनी ही टीम के गेंदबाज पर जड़ दिए लगातार 5 चौके, खराब फॉर्म के बीच चला बल्ला