Tejaswi Yadav on Champions Trophy 2025: भारत सरकार का रुख साफ है कि वह अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगी. चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI और PCB के आमने-सामने आने से माहौल गर्माता जा रहा है. यही कारण है कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी उजागर नहीं हो सका है. इस बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या समस्या है. उनका कहना है कि राजनीति को खेलों से दूर ही रखा जाना चाहिए.
ANI अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा, "राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है. क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?" तेजस्वी यादव जिस बिरयानी का जिक्र कर रहे हैं, वह मामला साल 2015 का है जब पीएम मोदी पाकिस्तान दौरे पर गए थे.
साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ही भारतीय टीम ने क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. उसके बाद भारत और पाकिस्तान केवल ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने आए हैं. बताते चलें कि BCCI के उपाध्यक्ष और दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने साफ किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत के विदेशी दौरों के लिए पूरी तरह भारत सरकार के फैसले को मान्यता देगी.
चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी, कब शुरू होगी और इसके लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा या नहीं? इन विषयों पर चर्चा करने के लिए ICC ने 29 नवंबर को बोर्ड्स मीटिंग बुलाई है. संभवतः चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर भी बहुत जल्द मुहर लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: