Temba Bavuma Flying Six: इन दिनों दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक मुकाबले का तीसरा दिन प्रगति पर है. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे टेम्बा बावुमा ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
टेम्बा बावुमा को दुनिया के सबसे कम हाइट वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बावुमा ही हाइट 5 फुट 4 इंच है. इस हाइट के साथ उन्होंने जो शॉट खेला, वो वाकई देखने लायक था. बावुमा का यह शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बावुमा के इस शॉट को आप शॉट ऑफ द ईयर भी कह सकते है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बावुमा ने ऑफ साइड की तरफ हवा में उड़कर शॉट लगाया और गेंद सीधा सीमा रेखा के पार गई. बावुमा का यह छक्का वाकई देखने लायक है.
पहली पारी में 191 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका, फिर श्रीलंका 42 पर ढेर
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 191/10 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए इस दौरान कप्तान बावुमा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. इस दौरान असिथा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा प्रभात जयसूर्या और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यहां से लगा कि अब मुकाबला अफ्रीका के हाथ से निकल सकता है, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. घरेलू सरजमीं का फायदा उठाते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 42 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान श्रीलंका सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिसमें हाई स्कोर 13 रनों का रहा.
इस पारी में अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने कमाल करते हुए 7 विकेट चटकाए. बाकी 2 विकेट गेराल्ड कोएत्जी और 1 विकेट कगिसो रबाडा ने लिया. इस दौरान यानसेन ने 6.5 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
WPL 2025 Auction: IPL के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन, जानें कब और कहां होगा आयोजन