Temba Bavuma Reaction on IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी टी20 में मिली हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी गंवा दी. इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) अब 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका को भारत में टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है. इस हार के बाद प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) थोड़े निराश नजर आए. उन्होंने टीम की गेंदबाजी को खराब बताया. बावुमा ने मुश्किल हालत में डेविड मिलर की तूफानी बल्लेबाजी की सराहना भी की.


मैच के बाद टेंबा बावुमा ने कहा, 'यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था. यहां परिस्थितियां कुछ अलग थी. हम अपनी रणनीतियों को ठीक से लागू नहीं कर सके. बल्लेबाजी में हम थोड़े लेट शुरू हुए. मुझे लगता है कि 220 तक का टारगेट इस पिच पर हासिल किया जा सकता था लेकिन 240 बहुत ज्यादा हो जाता है. मिलर आज बेहद शानदार रहे. उनके प्रदर्शन से बहुत सारा आत्मविश्वास हासिल किया जा सकता है. परिस्थितियां खराब थी. हमने शुरुआत में गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका.'


टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
गुवाहाटी टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉप और मिडिल ऑर्डर की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल (57), रोहित शर्मा (43), विराट कोहली (49) और सूर्यकुमार यादव (61) ने आतिशी पारियां खेली. जवाब में प्रोटियाज टीम ने भी डेविड मिलर (106) और क्विंटन डीकॉक (69) की पारियों की बदौलत जीत की आस बंधाई लेकिन वह लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. ऐसे में वह इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.


यह भी पढ़ें...


Photos: फुटबॉल...फैंस...दंगा...और 170 से ज्यादा मौत, तस्वीरों में देखें इंडोनेशिया में हुए फुटबॉल मैच के दिल दहला देने वाले दृश्य


PCB: 'अल्लाह जानें टीम सिलेक्ट कौन करता है?' पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर ही उठाया सवाल