Umran Malik को लेकर घबराई दक्षिण अफ्रीका की टीम, अफ्रीकी कप्तान बोले- इतनी तेज गेंद कोई नहीं खेलना चाहता
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया उमरान मलिक को मौका दे सकती है. उमरान की चुनौती को लेकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने चुप्पी तोड़ी है.
IND Vs SA: भारत के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही सीरीज की शुरुआत से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम चिंता में आ गई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को डेब्यू का मौका दे सकती है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा है कि कोई भी टीम इतनी गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलर को फेस नहीं करना चाहती है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है. उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सभी 14 मैचों में सबसे तेज गति से बॉल डालने वाले गेंदबाज बने. उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी की रफ्तार के चलते ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में सिलेक्ट किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने उमरान मलिक का सामना करने पर कहा, ''दक्षिण अफ्रीका की टीम तेज गेंदबाजो को खेलते हुए ही आगे बढ़ी है. कोई भी बल्लेबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर को खेलना नहीं चाहता है.''
बावुमा ने दी शुभकामना
अफ्रीका की टीम ने हालांकि उमरान मलिक को लेकर खास तैयारी की है. बावुमा ने कहा, ''हालांकि हमारी टीम उमरान का सामना करने के लिए तैयार है. हमारे पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.''
बावुमा ने उमरान मलिक को इंटरनेशनल करियर के लिए शुभकामना दी है. अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए स्पेशल टेलेंट है और उन्हें आईपीएल की सफलता को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराना चाहिए.
AUS Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दिखेगा स्टीव स्मिथ का नया अवतार, खुद किया खुलासा