प्रधानमंत्री मोदी से मिले तेंदुलकर, अपनी फिल्म को लेकर की चर्चा
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपनी आने वाली फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मोदी ने इनकी फिल्म को शुभकामनाएं दी. तेंदुलकर ने ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो को साझा किया. इसमें दोनों को हाथ मिलाते देखा जा रहा है.
तेंदुलकर ने इस फोटो के साथ साझा किए संदेश में लिखा, "अपने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' फिल्म के बारे में बताया और उनकी शुभकामनाएं लीं."
Briefed our Hon'ble PM @narendramodi about the film #SachinABillionDreams & received his blessings. pic.twitter.com/XEwcBpKELA
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
जेम्स एस्र्किन द्वारा निर्देशित फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' में सचिन के एक बालक से क्रिकेट का भगवान बनने के सफर को दर्शाया गया है. केरल और छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को कर रहित कर दिया गया है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी.