12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियन टीम टेस्ट की करारी हार का बदला लेना चाहती है. लेकिन मैच से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गुस्सा हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी.


दरअसल, सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद लैंगर मीडिया से बात करने पहुंचे थे. तभी एक पत्रकार ने लैंगर से ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर सवाल पूछा और कहा, 'क्या मैक्सवेल की दोबारा कभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी, या फिर वह अब लिमिटिड ओवर में ही टीम का हिस्सा होंगे?'


इस सवाल का जवाब देते हुए लैंगर ने कहा, 'मैक्सवेल ने हमारे लिए वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैक्सवेल को अच्छे से मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में वापस आने के लिए क्या करना है.' जब लैंगर इस सवाल का जवाब दे रहे थे तो पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा, 'लेकिन मैक्सवेल को तो एक सिलेक्टर ने पहले ही कह दिया था कि अगर वह काउंटी क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनेंगे तो उन्हें इंडिया A और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा.'


इस बात को सुनकर लैंगर को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, 'आपको पता है आप क्या कह रहे हैं. किसने कहा बताओ. आपको समझ भी आ रहा है कि आपने क्या पूछा है. मुझे ऐसी किसी बात की कोई जानकारी नहीं है.' हालांकि तुरंत लैंगर ने उस पत्रकार से अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी.