Shan Masood On Babar Azam: पाकिस्तान की टीम अपनी धरती पर काफी समय से टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रही है. इस दौरान बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम ने अपनी सरजमीं पर लगातार चार टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. पाकिस्तान लगातार इतने मैच अपने घर में पहले कभी नहीं हारा था. बीते साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की हार के बाद कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर से कप्तानी के इस्तीफे की मांग की. वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी शान मसूद बाबर अब आजम के बचाव में आए हैं. उनका कहना है कि हम बाबर के लिए जान भी देने को तैयार हैं. 


बाबर के लिए जान देने को तैयार


समा टीवी से बात करते हुए शान मसूद ने कहा, 'हम सब बाबर के साथ हैं. जिस तरीके से कोई भी आपका कप्तान होता है. जब सैफी भाई थे तब भी हम जान देने को तैयार थे. अब बाबर आजम हैं. तब भी हम जान देने को तैयार हैं. मसूद ने आगे कहा, हमारा लक्ष्य देश के लिए साथ खेलना है. हमने बहुत सी ऐसी खबरें पढ़ी जिनमें लोग टीम को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी को भी एक दूसरे से समस्या नहीं है. हम पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं जो एक विशेषाधिकार है और उस कारण से हम एकजुट हैं. बताते चलें कि शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही. 


2021 में पाकिस्तान आखिरी बार जीता


पाकिस्तान अपनी धरती पर आखिरी बार टेस्ट मैच फरवरी 2021 में जीता था. तब उनसे रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 95 रन से हराया था. करीब दो साल बीत चुके हैं इस दरम्यान पाकिस्तान की टीम ने अपनी धरती पर 8 टेस्ट खेले हैं जिनमें 4 ड्रॉ रहे और 4 मैच हारे. बीते साल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. वहीं 2022 के अंत में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसकी ही मांद में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान की टीम अपनी धरती पर लगातार चार टेस्ट हार चुकी है. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: पेशावर जाल्मी की लाहौर कलंदर्स से टक्कर आज, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग सहित जानिए अहम डिटेल