IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया को 10 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी है. इस जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की खराब स्थिति में सुधार हुआ है. टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड छठे पायदान से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर आ गई है.

इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप में 5 टेस्ट खेले थे जिसमें वह सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई थी, जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के 120 प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सफर में पहली हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि हार के बावजूद टीम इंडिया 360 प्वाइंट्स के साथ चैंपियनशिप में पहले पायदान पर बना हुआ है.

इन टीमों का नहीं खुला खाता

टेस्ट चैंपियनशिप में बाकी टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड 146 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है. वहीं पाकिस्तान 140 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.

श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के सफर काफी मुश्किल हो गया है. श्रीलंका 60 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका 24 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

विराट कोहली ने पहली बार खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, कही है ये बड़ी बात

रैंक टीम सीरीज खेले मैच खेले मैच जीते मैच टाई  मैच ड्रा  मैच हारे  प्वाइंट्स पीसीटी  सीरीज  जीते आरपीडब्ल्यू
1 भारत 3 7 7 0 0 0 360 1 3 2.897
2 ऑस्ट्रेलिया 3 10 7 0 1 2 296 0.822 2 1.604
3 इंग्लैड 2 9 5 0 1 3 146 0.608 1 1.068
4 पाकिस्तान 2 5 2 0 1 2 140 0.467 1 0.984
5 श्रीलंका 2 4 1 0 1 2 80 0.333 0 0.589
6 न्यूजीलैंड 2 5 1 0 0 4 60 0.25 0 0.698
7 दक्षिण अफ्रीका 2 7 1 0 0 6 24 0.1 0 0.521
8 वेस्टइंडीज़ 1 2 0 0 0 2 0 0 0 0.411
9 बांग्लादेश 1 3 0 0 0 3 0 0 0 0.351