Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के शुरुआती 25 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगोरी के नाम दर्ज है. वहीं, इस दौरान गेंदबाजी में इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स टॉप पर थे.
![Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा Test Cricket History of early 25 Years 19th Century Top Batters and Bowlers list Stats Records Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/94229fb0e4c519de0c2f4edfebc5145c1675747864567300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Test Cricket 19th Century History: करीब 146 साल पहले मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. यह क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच था. मार्च 1877 में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 45 रन से जीत दर्ज की थी. अगले 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इसी तरह से कई टेस्ट मैच खेले गए. उस दौर में यही दोनों टीमें थीं, जो इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलती थीं. फिर 1889 में दक्षिण अफ्रीका भी इस लिस्ट में शामिल हो गई.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो शुरुआती 25 साल में कुल 69 टेस्ट मैच खेले गए थे. इन सभी मैचों में इंग्लैंड शामिल थी. उसने 61 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 8 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. यहां इंग्लैंड का पलड़ा हावी रहा था. इंग्लिश टीम ने 35 मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 24 जीत आई थीं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को इस दौर के अपने सभी 8 मैच गंवाने पड़े थे.
स्वाभाविक सी बात है कि जब शुरुआती इन 25 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दो ही टीमें ज्यादातर मैच खेल रही थीं तो दबदबा भी इन्हीं दोनों टीमों के खिलाडियों का होगा. यहां जानें, उस दौर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में किन-किन खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा...
रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगोरी थे टॉप पर
क्रिकेट इतिहास के शुरुआती 25 साल में 9 बल्लेबाज ऐसे हुए, जिन्होंने एक हजार से ज्यादा रन बनाए. इनमें ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी और इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के सिड ग्रेगोरी इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 29 मैचों की 52 पारियों में 1365 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए. उनका बल्लेबाजी औसत 28.43 रहा और सर्वोच्च स्कोर 201 रहा. क्रिकेट के शुरुआती 25 साल में वह एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा था.
इन बल्लेबाजों ने भी खूब बनाए रन
ग्रेगोरी के अलावा इंग्लैंड के आर्ची मैक्लॉरेन (1345 रन), ऑस्ट्रेलिया के क्लीम हिल (1304), ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ डार्लिंग (1293), इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड (1281), इंग्लैंड के आर्थर श्रुबरी (1277), ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज जिफन (1238), ऑस्ट्रेलिया के एलेक बेनरमैन (1108) और इंग्लैंड के डब्ल्यू जी ग्रेस (1098) शुरुआती 25 सालों के टॉप-9 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.
इंग्लिश स्पिनर जॉनी ब्रिग्स ने झटके थे सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट इतिहास के शुरुआती 25 सालों में केवल 5 गेंदबाज ऐसे हुए थे, जिन्होंने 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए थे. इनमें इंग्लैंड के तीन और ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज शामिल थे. इस दौर के सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर जॉनी ब्रिग्स के नाम दर्ज है. उन्होंने 33 मैचों की 49 पारियों में 17.75 की बॉलिंग एवरेज से 118 विकेट चटकाए थे.
तेज गेंदबाज लोहमन ने बरपाया जमकर कहर
जॉनी के साथ उस दौर के टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट में इंग्लैंड के उनके साथी खिलाड़ी जॉर्ज लोहमन (112) और बॉबी पिल (101) शामिल हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जॉर्ज जिफन (103) और चार्ली टर्नर (101) के नाम आते हैं. यहां तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमन ने तो महज 10.75 के लाजवाब बॉलिंग औसत से 100+ विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)