Test Centuries In last 5 Days: बीते करीब पांच दिनों से टेस्ट क्रिकेट में काफी शतक देखने को मिले है. इन दिनों के अंदर एक साथ करीब तीन टेस्ट मैच खेले गए. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट खेला गया व साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला गया. इन सभी मैचों में मिलाकर अब तक कुल 8 शतक लग चुके हैं. 


इन मैचों में, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका व साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं. वहीं, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच का आखिरी बाकी है. इन मैचों में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा. उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 180 रनों की पारी खेली. इसके बाद, कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 114 रनों की पारी खेली. 


बाकी दोनों मैचों में भी लगे शतक


श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज ने दूसरी पारी में खेलते हुए 115 रनों की पारी खेली और इसके बाद, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 172 रनों की पारी खेली. फिर, न्यूज़ीलैंड-श्रीलंका मैच में डेरिल मिचेल ने 102 रनों की पारी खेली. 


कोहली ने जड़ा 28वां टेस्ट शतक


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 128 रनों की पारी खेल अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया. इसके बाद, विराट कोहली ने लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 186 रन बनाकर अपना 28वां टेस्ट शतक लगाया. 


विलियमसन के शतक ने न्यूज़ीलैंड को दिलाई जीत


आखीर में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 121* रनों की पारी खेली. न्यूज़ीलैंड की इस जीत के साथ टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. 


बीते पांच दिनों में लगे कुल 8 टेस्ट शतक



  1. उस्मना ख्वाजा बनाम इंडिया- 180 रन.

  2. कैमरून ग्रीन बनाम इंडिया- 114 रन.

  3. एंजेलो मैथ्यूज बनाम न्यूज़ीलैंड- 115 रन.

  4. टेम्बा बावुमा बनाम वेस्टइंडीज़- 172 रन.

  5. डेरिल मिचेल बनाम श्रीलंका- 102 रन.

  6. शुभमन गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया- 128 रन.

  7. विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया- 186 रन.

  8. केन विलियमसन बनाम श्रीलंका- 121* रन.


 


ये भी पढ़ें...


Team India in WTC Final: श्रीलंका की हार ने टीम इंडिया को दिलाया WTC फाइनल का टिकट, अब 'दी ओवल' में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत