Highest Test Batting Average: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे चुनिंदा बल्लेबाज हैं जिन्होंने तेज बैटिंग करने में हमेशा भरोसा रखा. यही वजह रही कि ये खिलाड़ी टेस्ट में कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर सके. डॉन ब्रेडमैन ने साल 1948 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था. करीब 75 साल बाद आज भी टेस्ट में बैटिंग औसत उनका सबसे ज्यादा है. ब्रेडमैन वह क्रिकेटर थे जिन्होंने टेस्ट में एक ही दिन में तिहरा शतक लगा दिया था. यह रिकॉर्ड उन्होंने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था. वह अपने आखिरी टेस्ट में अगर शून्य पर आउट न हुए होते तो क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका बैटिंग औसत 100 का होता. आइए इस आर्टिकल में आपको दुनिया के उन छह बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिनका टेस्ट में बैटिंग औसत 60 या उससे ज्यादा का है. 


ब्रेडमैन का सबसे ज्यादा औसत


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कालजयी क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट बैटिंग औसत सबसे ज्यादा है. उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट खेले. इस दौरान ब्रेडमैन ने 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक का किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक बैटिंग औसत है. अंतिम टेस्ट मैच मे एरिक होलीज की गेंद पर अगर ब्रेडमैन शून्य पर आउट न हुए होते तो टेस्ट बैटिंग में उनका औसत 100 का होता. 


लिस्ट में कई और दिग्गज


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20 टेस्ट में 61.87 के औसत से 1485 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के ग्रीम पोलॉक इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 23 टेस्ट खेले जिनमें 60.97 के बैटिंग औसत से 2256 रन बनाएं. ब्लैक ब्रेडमैन के नाम से मशहूर रहे वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली का टेस्ट बैटिंग एवरेज बढ़िया रहा. इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 टेस्ट में 60.83 के औसत से 2190 रन बनाए. इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ ने 54 टेस्ट में 60.73 के औसत से 4555 रन बनाए थे. सटक्लिफ इस सूची में पांचवे नंबर पर हैं. मौजूदा टेस्ट क्रिकेटरों में अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 60.12 के औसत से रन बनाने में सफल रहे हैं. हालांकि जिस अंदाज में वह बैटिंग करते हैं तो इस लिस्ट में वह और ऊपर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 3rd Test: Bazball से इंदौर में भारत को हराएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम? जानें क्या है कंगारुओं की मज़बूत कड़ी