Steve Smith vs Virat Kohli Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्टीव स्मिथ, मौजूदा वक़्त में क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में गज़ब की लय में दिखे हैं. इस वक़्त दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ज़रिए एक दूसरे के सामने हैं. आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में कौन बेस्ट है. 


ऐसे हैं दोनों के टेस्ट आंकड़े


स्टीव स्मिथ अब तक अपने करियर में 96 और विराट कोहली 108 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. स्मिथ का टेस्ट औसत 60 के करीब (59.80) का है. जबकि कोहली 48.93 की औसत से रन बना रहे हैं. कोहली 183 टेस्ट पारियों में 8416 और स्टीव स्मिथ 169 पारियों में 8792 रन बना चुके हैं. कोहली ने 2011, जबकि स्मिथ ने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट में कोहली 11 बार नाबाद रहे हैं, जबकि 22 बार बिना आउट हुए रहे हैं.  


स्मिथ अब तक 30 टेस्ट शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि कोहली ने 28 टेस्ट सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. स्मिथ अपने टेस्ट करियर में अब तक 961 चौके और 50 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, कोहली ने 941 चौके और 24 छक्के जड़े हैं. स्मिथ के अब तक के टेस्ट करियर का हाई स्कोर 239 रन है. वहीं, कोहली ने नाम पर 254* रनों का हाई स्कोर दर्ज है. 


घरेलू मैचों में ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन


वहीं दोनों के घरेलू मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो स्मिथ ने 158 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जबकि कोहली ने 140 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. स्मिथ ने इस दौरान 271 पारियों में 56.12 की औसत से 13414 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 46 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि कोहली ने 231 पारियों में 50.07 की औसत से 10665 रन जड़े हैं. इसमें उन्होंने 35 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. 


वहीं दोनों के लिस्ट-ए के करियर देखा जाए तो कोहली ने 308 मैच खेले हैं. जबकि स्मिथ 191 मैचों के लिए मैदान पर उतरे हैं. कोहली ने लिस्ट-ए के मैचों में 56.23 की औसत से 14340 रन बनाए हैं. वहीं स्मिथ ने 47.64 की औसत से 6956 रन बनाए हैं. कोहली ने इसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, स्मिथ ने 15 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं. 


कैसा है दोनों का हालिया फॉर्म?


कोहली और स्मिथ मौजूदा वक़्त शानदार फॉर्म में हैं. कोहली ने हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 186 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा, आईपीएल 2023 में कोहली शानदार लय में दिखे थे. वहीं दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्मिथ पहली पारी में 95* बनाकर नाबाद हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Final 2023 Day 2: दूसरे दिन वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, जानिए क्या होगी रणनीति