R Ashwin: साल 2023 के लिए 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' का चुनाव आसान नहीं रहने वाला है. यहां एक-दो नहीं बल्कि पांच से छह ऐसे दावेदार हैं, जिनमें से कोई भी इस अवॉर्ड को जीत सकता है. वैसे आंकड़े देखे जाएं तो इस रेस में सबसे आगे आर अश्विन नजर आते हैं.
आर अश्विन ने इस साल महज 6 टेस्ट मुकाबले खेले. लेकिन इन 6 टेस्ट मैचों में ही उन्होंने ऐसी सनसनी फैलाई कि वह 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' बनने के सबसे मजबूत दावेदार बन गए. अश्विन ने इस साल इन 6 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए. यानी प्रति पारी उनका विकेट चटकाने का औसत तीन से भी ज्यादा रहा. अश्विन ने इस साल 16.42 के बॉलिंग एवरेज के साथ गेंदबाजी की. यानी औसतन हर 16 रन देने के बाद उन्हें एक विकेट मिला.
गेंदबाजी में ऐसा धारदार प्रदर्शन इस साल अन्य किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया. अश्विन ने इसके साथ ही कुछ मौकों पर बल्ला भी अच्छा चलाया. उन्होंने इस साल 6 पारियों में 23.66 की औसत से 142 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जमाया.
इनसे मिल रही है तगड़ी चुनौती
आर अश्विन को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' बनने की रेस में सबसे बड़ी चुनौती जो रूट दे रहे हैं. रूट ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 65.58 की औसत से 787 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं. रूट ने इस साल अपनी स्पिन बॉलिंग से 8 विकेट भी चटकाए हैं.
अश्विन को दूसरी चुनौती रवींद्र जडेजा से मिल रही है. जडेजा ने इस साल 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं और 35.12 की औसत से 281 रन भी जड़े हैं. इस रेस में शामिल अन्य दावेदारों में उस्मान ख्वाजा (1037 रन), ट्रेविस हेड (848 रन) और स्टुअर्ट ब्रॉड (38 विकेट) भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...