अंडर-19 विश्वकप में टीम की कप्तानी करने के बाद से पृथ्वी शॉ का सितारा ऐसा चढ़ा कि वो टीम इंडिया तक पहुंच गए. अब जो संकेत मिल रहे हैं उससे भी यही लग रहा है कि पृथ्वी शॉ जल्द ही भारतीय टेस्ट कैप हासिल कर लेंगे.
इंग्लैंड के हाथों रोज़ बाउल में चौथा टेस्ट गंवाने के साथ-साथ सीरीज़ गंवाने के बाद अगले टेस्ट की टीम में ओपनर्स पर गाज गिर सकती है. लगातार कप्तान कोहली का भरोसा रहे केएल राहुल इस सीरीज़ में अब तक कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं. अब सीरीज़ में 3-1 से पिछड़ने के बाद पृथ्वी शॉ से ओपनिंग करवाई जा सकती है.
केएल राहुल इस सीरीज़ के पहले चारों टेस्ट में खेले लेकिन एक भी बार वो 40 रन का आंकड़ा भी पार करने में नाकामयाब रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज़ के 4 मैचों में कुल 113 रन बनाए हैं.
खबरों के मुताबिक साउथैम्पटन टेस्ट के दौरान से वो लगातार नेट्स में बल्लेबाज़ी प्रेक्टिस भी कर रहे हैं जिससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि 7 सितम्बर से ओवल में शुरु होने वाले पांचवे और अंतिम टेस्ट में पृथ्वी देश के लिए अपना पहला मैच खेलते नज़र आएंगे.
अब तक खेले 14 फर्स्ट-क्लास मैचों में पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने इतने मैचों में 56 के लाजवाब औसत से 1418 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.
हाल ही में इंग्लैंड में खेली ट्राएंगुलर सीरीज़ में भी पृथ्वी के बल्ले से रन निकले हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज़ ए, लिसेस्टरशायर, ईसीबी XI जैसी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनाए. जिसकी वजह से उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद टीम के साथ जोड़ा गया.
लेकिन अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आखिरी टेस्ट में आजमाया जा सकता है, क्योंकि पहले ही सीरीज़ गंवा चुकी टीम इंडिया के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है.