(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haris Rauf: ‘टेस्ट बड़े लड़कों का खेल है...’, रेड बॉल क्रिकेट ना खेलने पर हारिस रऊफ को वसीम अकरम ने लगाई फटकार
Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने हारिस रऊफ को टेस्ट क्रिकेट न खेलने के लिए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट बड़े लड़कों का खेल है.
Wasim Akram On Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. इस इस दौरे में पाकिस्तान के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ कहे जाने वाले हारिस रऊफ टीम का हिस्सा नहीं है. हारिस का टेस्ट में टीम में शामिल न होने पर वसीम अकरम ने उनको जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने रऊफ को लेकर कहा कि टेस्ट बड़े लड़कों का खेल है.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान टीम का पहला असाइनमेंट है, जिसमें हारिस रऊफ ने अपना नाम नहीं दिया. अब वसीम अकरम ने हारिस रऊफ को लेकर कहा, “खैर ये बड़े लड़कों का खेल है. यहां आपको 8 ओवर का स्पेल फेंकना पड़ता है. टी20 में आप चार ओवर डालकर फाइन लेग पर खड़े हो जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट लंबी रेस और अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको खेल के महान लोगों में याद रखें, तो टेस्ट क्रिकेट ज़रूरी है.”
वर्ल्ड कप में हारिस ने किया था खराब प्रदर्शन
भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हारिस रऊफ ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने बॉलिंग में जमकर रन लुटाए थे. भेल ही उन्होंने 9 मैचों में 16 विकेट लिए थे, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 79 ओवर फेंके, जिसमें कुल 533 रन खर्चे थे.
अब तक ऐसा रहा करियर
हारिस ने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है. इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लिया है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 26.40 की औसत से 69 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 21.71 की औसत से 83 विकेट झटक लिए हैं. हारिस ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...