इंग्लैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, पुजारा आउट, के एल राहुल इन
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह इंग्लेंड की टीम का 1000 वां टेस्ट मैच है.
बर्मिंघम: भारत और इंग्लेड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह इंग्लेंड की टीम का 1000 वां टेस्ट मैच है. मैच में भारत ने टीम में बदलाव भी किए हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को जहां फाइनल इलेवन में जगह नहीं दी गई है, वहीं उनके स्थान पर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टीम में मौका दिया गया है.
पुजारा को हटाने के पीछे उनका ऑउट ऑफ फॉर्म रहना माना जा रहा है. वह इस सत्र में अर्धशतक तक जड़ने में नाकामयाब रहे हैं. बॉलिंग सेक्शन में भी भारत ने बड़ा रिस्क लिया है. टीम सिर्फ एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सहारे अंग्रेजी बल्लेबाजों से मैदान पर निपटेगी. भारतीय टीम ने फास्ट बॉलरों पर बड़ा रिस्क लिया है. इन बॉलरों का बढ़िया प्रदर्शन मुकाबले में जीत- हार तय करने वाला होगा.
इंग्लेंड से वनडे सीरीज हारने के बाद भारत हर हाल में टेस्ट सीरीज में बढ़िया परफॉर्म करना चाहगी. भारतीय टीम की मजबूत कड़ी बेटिंग का पूरा दारोमदार मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्ये रहाणे, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों के कंधों पर होगा. वहीं भारतीय बॉलर विदेशी सरजमीं पर अच्छा परफॉर्म कर भारतीय की स्थिति मजबूत कर सकते हैं. बॉलिंग की पूरी जिम्मेदारी भारतीय ओर से ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी के जिम्मे होगी. अकेले स्पिन अटैक में अश्विन के लिए पांच मैचों की सीरीज का यह मुकाबला काफी कड़ा होगा.
फाइनल इलेवन-
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की टीम: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.