Test Matches For Team India In 2025: इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. भारतीय टीम ने तकरीबन 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. दरअसल भारतीय टीम को अपनी घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ रही है.


भारतीय टीम 2025 में कितने टेस्ट मैच खेलेगी?


भारत अगले साल यानि 2025 में किस-किस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा? दरअसल भारत नए साल में अपना पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचती है तो 1 टेस्ट और खेलने का मौका मिल जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.


इन देशों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया 


इंग्लैंड दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम एक और घरेलू सीरीज खेलेगी. दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर भारत और साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस तरह भारतीय टीम साल 2025 में कुल 10 टेस्ट खेलेगी, लेकिन अगर किसी तरह टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाती है तो यह संख्या 11 हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: रोहित, सिराज और आकाशदीप की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सिडनी टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11


Rohit Sharma: 'हार मानसिक तौर पर परेशान करने वाला, लेकिन संन्यास...', मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?