Most Sixes In Test Cricket By Indians Batter: अगर हम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की बात करें तो उस लिस्ट 2 खिलाड़ी भारत के हैं. जाहिर है सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 200 खेले हैं. वहीं जब हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट खंगालते हैं तो टॉप-4 में टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता. यह जानकर बड़ी हैरानी होती है कि टेस्ट में ढेरों रन और शतक लगाने वाले भारतीय बैटर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 100 छक्के भी नहीं लगा पाए. भारत के 12 टेस्ट क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. ये सभी खिलाड़ी एक टेस्ट में एक छक्का लगाने का औसत भी कायम नहीं कर सके. आइए हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. 


सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले भारतीय बैटर


भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और 91 छक्के लगाए. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के जड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट 69 छक्के, रोहित शर्मा 45 टेस्ट 64 छक्के, कपिल देव 131 टेस्ट 61 छक्के, सौरव गांगुली 113 टेस्ट 57 छक्के और रवींद्र जडेजा 60 टेस्ट 55 छक्के शामिल हैं. इन बल्लेबाजों के अलावा भारत का कोई भी क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे अधिक छक्के नहीं लगा पाया है. 


ओवर ऑल सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बैटर


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के पूर्व बैटर ब्रेंडन मैकुलम की बराबरी पर हैं. स्टोक्स ने 11 दिसंबर को मुल्तान टेस्ट में जैसे ही अपने करियर का 107वां छक्का लगाया तो उन्होंने मैकुलम की बराबरी कर ली. बेन स्टोक्स ने यह उपलब्धि अपने 88वें टेस्ट में हासिल की. जबकि ब्रेंडन मैकुलम ने 101 टेस्ट मैच में 107 छक्के लगाए थे. खास बात यह है कि मैकुलम इन दिनों इंग्लैंड के हेड कोच हैं और कप्तान स्टोक्स ने उनकी उपस्थिति में ही उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ तीसरे, क्रिस गेल 98 छक्कों के साथ चौथे और जैक्स कैलिस 97 सिक्सर्स के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं. 


यह भी पढ़ें:


Ishan Kishan Education: जानिए कितने पढ़े लिखे हैं ईशान किशन, एक क्लिक में मिलेगी बिहार के लाल की हर जानकारी


Ishan Kishan के दोहरे शतक पर गर्लफ्रेंड ने ज़ाहिर की खुशी, फोटो शेयर कर इस तरह दी बधाई