नई दिल्लीः साल 2016 टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए शानदार रहा. टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक के मुकाम पर पहुंचाने वाले कप्तान विराट कोहली को हाल ही में आईसीसी के 2016 वनडे टीम का कप्तान बनाया गया जबिक आईसीसी के टेस्ट टीम में उन्हे जगह भी नहीं मिल पाई.
आईसीसी के टेस्ट और वनडे टीम के ऐलान के एक दिन बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2016 के लिए अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया. इस टीम में विराट कोहली को ना सिर्फ शामिल किया गया बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी चुना गया.
कोहली के अलावा टीम में स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को शामिल किया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ को टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है जबकि टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल ही नहीं किया गया है.
टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) भारत, अजहर अली (पाकिस्तान), जो रूट (इंग्लैंड), स्टिव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जॉनी बैरोस्टॉ (इंग्लैंड), क्विटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), आर अश्विन (भारत), रंगना हैराथ ( श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कगिसो रबाड़ा (साउथ अफ्रीका)