TSK vs AKR, Match Report: एमसीएल 2023 के पहले मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के सामने एंजिल्स नाइट राइडर्स की चुनौती थी. फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. एंजिल्स नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 14 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई. इससे पहले एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए.


टेक्सास सुपर किंग्स के लिए ड्वेन कॉनवे और डेविड मिलर ने खेली अर्धशतकीय पारी


टेक्सास सुपर किंग्स के लिए ड्वेन कॉनवे और डेविड मिलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ड्वेन कॉनवे ने 37 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि डेविड मिलर ने 42 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट झटके. जबकि सुनील नरेन और एडम को 1-1 कामयाबी मिली.


एंजिल्स नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो


टेक्सास सुपर किंग्स के 181 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एंजिल्स नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही. एंजिल्स नाइट राइडर्स के 4 बल्लेबाज 20 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. हालांकि, एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 34 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. एंजिल्स नाइट राइडर्स के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स के लिए मोहम्मद मोहसिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि रस्टी थेरन और गेराल्ड सेवेज को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा कैल्विन सैवेज और ड्वेन ब्रॉवो ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट कोहली ने बाउंड्री जड़ने के बाद जश्न क्यों मनाया? देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


IND vs WI: टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं यशस्वी जयसवाल, जानें टॉप पर कौन है?