MCL 2023: पहली जीत के बाद फॉफ डु प्लेसी बोले- हम मुकाबला चाहें कहीं भी खेले, सुपर किंग्स फैमली का मिलता है भरपूर प्यार...
Faf Du Plessis: एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि सुपर किंग्स फैमली हमेशा हमारा सपोर्ट करने आती है, चाहें हम मुकाबला कहीं भी खेलें.

Faf Du Plessis On CSK Fan Following: फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने एमसीएल 2023 के पहले मुकाबले में एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से हराया. सुनील नरेन की अगुवाई वाली एंजिल्स नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 14 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई. इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स ने सीजन की शानदार शुरूआत की. वहीं, इस जीत के बाद टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने अपनी बात रखी. फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि सीजन के पहले मैच में जीत के बाद बेहद खुश हूं. खासकर, लोकल प्लेयर्स ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह काबिलेतारीफ है.
'सुपर किंग्स फैमली हमेशा हर स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने आती है'
फॉफ डु प्लेसी ने आगे कहा कि सुपर किंग्स फैमली हमेशा स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने आती है, चाहें हम मुकाबला कहीं भी खेले. अमेरिका में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम का पूरा होना सुखद अहसास है. आप सब लोगों का शुक्रिया... इसके अलावा फॉफ डु प्लेसी ने सुनील नरेन की अगुवाई वाली एंजिल्स नाइट राइडर्स पर अपनी टीम की जीत पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी आपको एक मैच में जीत दिला सकता है, लेकिन लोकल प्लेयर्स का लगातार अच्छा करना काफी अहम है. साथ ही टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसी स्थानय प्लेयर कौटेजी की तारीफ की.
Faf Du Plessis said "Wherever Super Kings family goes, we have fans, it's great to see lots of support for Super Kings in America". pic.twitter.com/AGqmAUE0LB
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2023
फॉफ डु प्लेसी ने लोकल टैलेंट्स पर क्या कहा?
फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि कौटेजी शानदार खिलाड़ी हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी को दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलते देखकर अच्छा लगता है. वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स और एंजिल्स नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में सुनील नरेन की अगुवाई वाली एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 4 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: पाकिस्तान को फिर लगा झटका! बाबर आजम की टीम महज एक घरेलू मुकाबला खेल पाएगी
MCL 2023: अमेरिका में भी चमकी चेन्नई सुपर किंग्स, धमाकेदार जीत के साथ किया लीग में आगाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
