MCL 2023: कॉयरन पोलार्ड और फॉफ डु प्लेसी की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए संभावित प्लेइंग और लाइव स्ट्रीमिंग
MINY vs TSK: एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा. इससे पहले सोमवार को एमआई न्यूयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से हराया.
MINY vs TSK Playing XI: मंगलवार को मेजर क्रिकेट लीग में कॉयरन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क का सामना टेक्सास सुपर किंग्स से होगा. टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी फॉफ डु प्लेसी के हाथों में है. एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा. इससे पहले सोमवार को एमआई न्यूयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से हराया. वहीं, अब एमआई न्यूयॉर्क के सामने टेक्सास सुपर किंग्स की चुनौती है. एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला डलास में खेला जाएगा.
दोनों टीमों की नजर जीत पर...
फिलहाल, एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. एमआई न्यूयॉर्क को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. जबकि टेक्सास सुपर किंग्स ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था, लेकिन दूसेर मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.
𝐁𝐫𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫𝐡𝐨𝐨𝐝 🫂 𝐁𝐚𝐧𝐭𝐞𝐫 😁 𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 🫡 𝐋𝐨𝐯𝐞 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 17, 2023
𝐏𝐨𝐥𝐥𝐲 and 𝐁𝐫𝐚𝐯𝐨 making 𝐄𝐥 𝐂𝐥𝐚𝐬𝐢𝐜𝐨 an emotion every time they meet 💥🤩#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians @KieronPollard55 @MINYCricket pic.twitter.com/FQyi3chJuD
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
वहीं, मेजर क्रिकेट लीग के मीडिया राइट्स Viacom18 के पास है. भारत में मेजर क्रिकेट लीग के मुकाबले स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देखा जा सकेगा. जबकि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.
एमआई न्यूयॉर्क की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेवाल्ड ब्रेविस, मोनांक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम डेविड, हम्माद आजम, शायन जहांगीर, एहसान आदिल, ट्रेंट बाउल्ट, कैगिसो रबाडा, नोस्टुश केनजिगे
टेक्सास सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लाहिरू मिलन्था, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन और रस्टी थेरॉन
ये भी पढ़ें-
MCL Points Table: एमआई न्यूयॉर्क की जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानिए लेटेस्ट अपडेट