Thailand Open 2021: पहले राउंड में ही बाहर हुईं पीवी सिंधू, डेनमार्क की मियां ने हराया
Thailand Open 2021: पीवी सिंधू 10 महीने बाद बैडमिंटन कोर्ट पर उतरी थीं. लेकिन पहले ही राउंड में सिंधू को हार का सामना करना पड़ा और वह थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं.
Thailand Open 2021: थाईलैंड ओपन में भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत की नंबर वन बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू पहले राउंड के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. पहले राउंड में सिंधू की टक्कर डेनमार्क की मियां के साथ थी. मियां ने सिंधू को 21-16, 24-26, 13-21 से मात दी.
सिंधू ने पहले राउंड में शानदार तरीके से आगाज किया था. सिंधू ने पहला गेम 21-16 से जीता. दूसरे गेम में सिंधू और मियां के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मियां दूसरा गेम 26-24 से जीतने में कामयाब रहीं. तीसरे गेम में मियां ने सिंधू को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. मियां ने तीसरा गेम 21-13 से अपने नाम किया.
10 महीने बाद मैदान पर उतरी सिंधू
कोरोना वायरस की वजह से पीवी सिंधू पिछले 10 महीनों से किसी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाईं. सिंधू ने थाईलैंड ओपन के साथ बैंडमिंटन कोर्ट पर वापसी की है. सिंधू पिछले दो महीने से लंदन में प्रैक्टिस कर रही थीं.
बता दें कि 12 जनवरी से थाईलैंड ओपन का आगाज हुआ है. यह टूर्नामेंट 17 जनवरी तक चलेगा.
IPL 2021: स्मिथ को टीम में नहीं रखना चाहती राजस्थान रॉयल्स, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान