एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भगवान का शुक्र है कि उनकी मौत नहीं हुई- ब्रायन लारा को डाले गए बाउंसर पर शोएब अख्तर का जवाब
शोएब अख्तर ने साल 2004 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लारा को फेंके गए बाउंसर को याद करते हुए कहा कि, शुक्र है कि उस बाउंसर से उनकी मौत नहीं हुई.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने शुरूआती दिनों में काफी घातक गेंदबाज थे. वो हर गेंद 150 की रफ्तार से फेंका करते थे. इस दौरान कई ऐसे बल्लेबाज थे जो उन्हें फ्रंट फुट पर आकर नहीं खेलना चाहते थे. अख्तर उस दौर में ऐसा बाउंसर और यॉर्कर गेंदे फेंका करते थे जिसे खेलना नामुमकिन सा लगता था.
अपनी गेंदबाजी और ब्रायन लारा को फेंकी गई एक गेंद को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने लारा को एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसके कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था. लेजेंड्री क्रिकेटर को बाउंसर लगने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. लारा को गले में गेंद लगी थी. इसके बाद अख्तर ने कहा कि भगवान का शुक्रिया कि उस गेंद की वजह से उनकी मौत नहीं हुई.
उन्होंने कहा, ''मैंने लारा को जो बाउंसर डाली थी वो उनके गले में जाकर लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. भगवान का शुक्र है कि उनकी मौत नहीं हुई क्योंकि गेंद उनके सिर से बस थोड़ी इंच ही दूर थी. अख्तर ने आगे कहा कि अगर गेंद उनके सिर पर लगती तो उनका सबकुछ बाहर आ जाता.''
बता दें कि लारा उस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान थे और जिस दौरान अख्तर की गेंद उन्हें लगी थी वो तबतक 30 रन बना चुके थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement